4 साल बाद चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैच में जड़ा शतक

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दूसरी पारी में मेजबान टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक जड़ा है। उन्होंने 130 गेंद में अपने करियर का 19वां टेस्ट शतक तकरीबन चार साल बाद पूरा किया है। पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके लगाए और 78.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

केएल राहुल के आउट होने के बाद दूसरी पारी में पुजारा बल्लेबाजी के लिए उतरे। उस समय भारतीय टीम ने 70 रन बना लिए थे। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को 200 रनों के करीब पहुँचाया। गिल के 110 रन की पारी खेलकर आउट होने के बाद पुजारा ने विराट के साथ पिच पर पैर जमाए और पहले अपना अर्धशतक 87 गेंद में 5 चौकों की मदद से पूरा किया।