20 साल बाद भारत ने न्यूज़ीलैंड को विश्व कप में हराया, दर्शकों में खुशी की लहर

भारत (India) ने आखिरी बार आईसीसी (ICC) का कोई भी टूर्नामेंट विश्व कप 2003 में न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ़ जीता था। इसके बाद कईं ऐसे मौके आए जब कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया। यह हव्वा बन गया कि भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से ख़ौफ खाती है। विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में धोनी के रनआउट और भारत की हार भला कौन भूल सकता है। WTC की ट्रॉफी भी केन विलियमसन की टीम ले उड़ी, लेकिन इस बार भारत इतिहास पलटने उतरा था और पलट भी दिया।

आपको बता दें कि रविवार को हुए विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (54/5) की कातिलाना गेंदबाजी के बाद विराट कोहली (95), रोहित (46) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 39) की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। दिलचस्प बात यह है कि 2003 में टीम के खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ फिलहाल मुख्य कोच हैं। डेरिल मिचेल के शतक के दम पर न्यूज़ीलैंड ने 273 रन बनाए थे। भारत ने 48 ओवरों में 6 विकेट खोकर 274 रन बनाकर जीत हासिल की। इसी के साथ इस विश्व कप में भारत 5 में से 5 मैच जीतकप पहले नंबर पर आ गया है।