राजधानी में 19 महीने के बाद नर्सरी से आठवीं कक्षा के खुले सभी स्कूल

आज से राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में 19 महीने बाद नर्सरी से आठवीं (Nursery to VIII) तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा चुके है। हालांकि कोई भी स्कूल अभिभावकों की मंजूरी के बिना बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर करेगा। दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी। दिल्ली सरकार इससे पहले 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे चुकी है। वहीं, अब सिनेमाघरों, थिएटर और मल्टीप्लेक्स का दोबारा पूरी क्षमता से संचालन हो सकेगा। विवाह समारोह और अंतिम संस्कार के दौरान अधिकतम 200 लोग भी शामिल हो सकेंगे।