14 साल बाद बढ़े माचिस के दाम

14 साल बाद माचिस (Match Stick) के दाम दोगुने हो गए हैं। आज से माचिस अब 1 नहीं 2 रुपए की बिकेगी। घर के सबसे जरूरी और अहम सामानों में छोटी सी माचिस का काफी बड़ा रोल रहता है। बढ़ती गैस कीमतों के साथ अब चूल्हा जलाने के काम में आने वाली माचिस भी महंगी हो गई। माचिस बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने एक साथ मिलकर यह फैसला लिया है। इससे पहले 2007 में माचिस की कीमत 50 पैसे बढ़कर 1 रुपए हुई थी।

आपको बता दें कि कच्चे माल के रेट में बढ़ोतरी और चौतरफा बढ़ रही महंगाई की वजह से माचिस का दाम बढ़ाया गया है। जानकारी के मुताबिक, एक माचिस को बनाने में 14 अलग-अलग तरीके के रॉ मटेरियल की जरूरत होती है। इनमें से कई मटेरियल ऐसे हैं, जिनकी कीमत दोगुनी से ज्यादा हो गई है।