12वीं की परीक्षाएं लॉकडाउन खुलने के बाद

देश में शीघ्र ही 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) आयोजित की जाएंगी। आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (Sanyam Bhardwaj) ने स्पष्ट किया है की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। बोर्ड 1 अप्रैल को जारी किए गए अपने सर्कुलर पर कायम है। 12वीं के बचे हुए 29 विषयों की परीक्षाएं देश भर में आयोजित होंगी और दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर, 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आंतरिक मूल्यांकन और बाकी पैमानों के आधार पर 10वीं का परिणाम घोषित होगा। भारद्वाज ने परीक्षा की अटकलों को दूर करते हुए कहा है कि बोर्ड को लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार है। हालात सामान्य होते ही बोर्ड मुख्य 29 विषयों की परीक्षाओं को आयोजित करेगा, जिसकी सूचना 10 दिन पहले दे दी जाएगी, इसलिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।