अफगानिस्तान ने श्रीलंका 7 विकेट से दी मात

अफगानिस्तान (afghanistan) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल (semi final) में पहुंचने की संभावनाएँ बरकरार रखीं। अफगानिस्तान 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुँच गई। टूर्नामेंट की शुरुआत में अफगानिस्तान भले ही शायद ही किसी की फेवरिट रही हो, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन से अपने फैंस के दिलों में एक उम्मीद जगा दी है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद खुलासा किया कि उन्हें सफलतापूर्वक रन चेज का मंत्र पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिला था।