आज से देश में शुरू हुआ ‘एयरो इंडिया शो’

आज से देश में ‘एयरो इंडिया शो’ शुरू हो गया है (Aero India Show starts)। इसका आयोजन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में किया जा रहा है (Bengaluru of Karnataka)। यह एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो है, जो 3 से 5 फरवरी तक चलेगा। यह हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इस बार यह इसका 13वां संस्करण है।

‘एयरो इंडिया शो’ का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि भारत की कंपनी HAL को 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) को बनाने का ऑर्डर मिला है। यह अब तक का सबसे बड़ा “मेक इन इंडिया” रक्षा सौदा है।’ इस मौके पर देश में बने कई लड़ाकू विमान भी अपने करतब दिखा रहे हैं।

इस एयरो शो में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस बार लगभग 600 विदेशी कंपनियों ने इसमें भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस बार कोरोना के कारण ये कंपनियां अपने हथियारों और दूसरे सैन्य-साजो सामान को वर्चुअली रुप से प्रदर्शित करेंगी।