‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ की एडवांस बुकिंग शुरु

हॉलीवुड़ (Hollywood) की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) अमेरिका के साथ ही भारत में भी 6 मई को प्रदर्शित होने वाली है। हॉलीवुड फिल्मों में इसकी पहले से बुकिंग सबसे ज्यादा जोर पर है। मार्वल की ही फिल्म ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ के बाद ये मार्वल की दूसरी फिल्म है जो ताबड़तोड़ कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग मे ही कर चूकी है। फिल्म ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ ने अमेरिका में सिर्फ 26 करोड़ डॉलर की शुरुआत की थी। इस साल प्रदर्शित हुई फिल्मों में अब तक वार्नर ब्रदर्स की फिल्म ‘द बैटमैन’ की ओपनिंग सबसे ज्यादा रही है। इस फिल्म ने पहले दिन करीब 13.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी और फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ की ओपनिंग इससे कहीं ज्यादा रहने का अनुमान पहले से लगाया जा रहा है। बुकिंग से लगाया जा रहा है। फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में इस बार मल्टीवर्स के कई चौंकाने वाले किरदार इस फिल्म में दिखने वाले हैं।