![Mia](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Mia-696x497.jpg)
कृषि कानूनों (Agricultural laws) को लेकर लंबे समय से भारत में किसान आंदोलन (Peasant movement) चल रहा है। देश में हरियाणा, पंजाब (Haryana, Punjab) और अलग-अलग हिस्सों के किसान इसका विरोध कर रहे हैं। अब तक यह देश का मुद्दा बना हुआ था, पर अब इस पर कई चर्चित अंतरराष्ट्रीय नामी लोग भी अपना समर्थन दिखा रहे हैं। पॉपस्टार रिहाना (Popstar rihanna) के बाद अब पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Adult Star Mia Khalifa) ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। इसमें मिया ने लिखा, ‘मानवाधिकार उल्लंघन में ये क्या हो रहा है? उन्होंने दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया।’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। मिया ने इसमें लिखा, ‘पैसे लेकर काम करने वाले एक्टर्स? कास्टिंग डायरेक्टर भी काफी हैं। मुझे नहीं लगता कि अवॉर्ड सेरेमनी में इनकी अनदेखी की जाएगी। मैं किसानों के साथ खड़ी हूँ।’
आपको बता दें कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनू सूद, तापसी पन्नू से लेकर स्वरा भास्कर तक कई सेलिब्रिटी किसानों के समर्थन में हैं।