
गायक उदित नारायण (Singer Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण श्वेता अग्रवाल (Aditya Narayan Shweta Aggarwal) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आदित्य ने श्वेता के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple in Mumbai) में सात फेरे लिए। कोरोना वायरस के नियमों के चलते, शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हुए थे। श्वेता अग्रवाल फिल्मों में भी काम कर कर चुकी हैं। उन्होंने आदित्य नारायण की फिल्म शापित में उनके विपरीत भूमिका निभाई थी। श्वेता अग्रवाल छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल 10 साल से रिलेशनशिप में थे। वहीं 1 दिसंबर को गायक उदित नारायण का जन्मदिन होता है। आदित्य नारायण ने अपने पिता के जन्मदिन पर ही शादी करने का फैसला किया, जो उनके पिता के लिए एक खास तोहफा है। अपने वेडिंग लुक में आदित्य और श्वेता किसी शाही जोड़े से कम नहीं लग रहे थे। दोनों ने जयमाला के दौरान खूब मस्ती की। श्वेता को परिजनों ने कंधे पर उठा लिया। इसके बाद आदित्य के दोस्तों ने भी उन्हें उठाया, तब उन्होंने श्वेता के गले में जयमाला पहनाई। बारात में शामिल सभी लोगों ने जमकर डांस किया। आदित्य संग सात फेरे लेने के बाद श्वेता अपने ससुराल के लिए निकल गईं। फूलों से सजी सुंदर गाड़ी में आदित्य और उनकी पत्नी श्वेता बैठे हुए थे।