
आज सुबह दिल्ली के कड़कड़डूमा (Karkardooma of Delhi) स्थित आदित्य मॉल (Aditya Mall) में आग लग गई। आग लगने के कारण अफरा-तफरी (Chaos) मच गई। इस दौरान मॉल के आसपास के इलाके में हड़कंप जैसा मौहाल हो गया। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग (Fire department) को दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस वक्त राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह आग कैसे लगी और इससे क्या-क्या नुकसान हुआ है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।