आदित्य एल1’ हुआ लॉन्च

चंद्रमा (moon) के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद भारत ने दुनिया भर में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से आदित्य एल-1 (Aditya L-1) को लेकर इसरो के पीएसएलवी रॉकेट (PSLV Rocket) ने जैसे ही उड़ान भरी, उसी दौरान भीड़ ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

आदित्य एल-1 के लॉन्चिंग के बाद सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) शार, श्रीहरिकोटा में एकत्र हुए लोगों ने कहा, “हम इसे देखने के लिए दूर-दूर से आए हैं। यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय क्षण था। ये (आदित्य एल-1) जा रहा है। ये एक अद्भुत एहसास है कि हम नासा जैसी अंतरिक्ष एजेंसियों को प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। हम वास्तव में उत्साहित हैं।”