फिल्म ‘आदिपुरुष’(Adipurush) में बोले गए कुछ विवादित डायलॉग्स को लेकर देश में आक्रोष बढ़ता जा रहा है. इधर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से फिल्म ‘आदिपुरुष’(Adipurush) पर रोक लगाने की मांग कर डाली दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने. प्रवीन शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को टैग करते हुए ट्वीट किया और विवादित दृश्य एवं डायलॉग्स की पुन: समीक्षा करने और इस फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट अस्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की. उन्होनें कहा कि “माननीय अनुराग ठाकुर जी, फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का हर तरफ विरोध हो रहा है. इसलिए निवेदन है कि इसके विवादित दृश्य एवं डायलॉग्स की पुन: समीक्षा की जाए. फिल्म सेंसर बोर्ड (Film Censor Board) इस फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट अस्थायी रूप से निलंबित करे. इसके प्रदर्शन पर पुन: समीक्षा तक रोक लगे. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने तो मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) की तुलना ज़ाकिर नाईक (Zakir Naik) से कर डाली. आपको बता दें कि मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) फिल्म’आदिपुरुष’(Adipurush) के डायलॉग लेखक हैं. फिल्म में उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स को टपोरी लेखन कहा जा रहा है. ‘जलेगी तेरे बाप की’ जैसे डायलॉग्स हिंदू समाज के लोग आहत हैं.