
अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी (CNG) के दाम 8 रुपए प्रति किलो और पीएनजी (PNG) के दाम 5 रुपए प्रति घन सेंटीमीटर कम किए हैं। अडानी टोटल गैस ने भी शुक्रवार आधी रात से सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपए और पीएमजी की कीमत में 5.06 रुपए प्रति यूनिट की कमी की है। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, प्राकृतिक गैस की कीमत 8 से 30 अप्रैल तक तय की गई है।
अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि एटीजीएल सीएनजी वाहनों और आवासीय घरों को गैस आपूर्ति के लिए एपीएम मूल्य को भारतीय क्रूड बास्केट के 10 प्रतिशत से जोड़ने के भारत सरकार के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करता है। एटीजीएल ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि “हमारे अंतिम उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने की हमारी नीति के अनुरूप, एटीजीएल ने भारत सरकार द्वारा घोषित नए गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का लाभ बड़ी संख्या में घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का फैसला किया है। इस प्रकार पीएनजी और सीएनजी को लोगों के बीच पहुंचाने की क्षमता में इज़ाफा हुआ है।