अदानी ग्रुप के सीमेंट संस्थानों पर छापेमारी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चल रहे सीमेंट विवाद (cement dispute) के बीच राज्य के आबकारी और कराधान विभाग ने बुधवार (08 फ़रवरी 2023) को अदानी ग्रुप के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इन टीमों ने हिमाचल में अदानी विल्मर ग्रुप के स्टोरों पर कार्रवाई की है। आबकारी विभाग के साउथ एन्फोर्समेंट जोन की टीम बुधवार देर शाम को परवाणू स्थित अदानी के स्टोर पर पहुंची जहां, अदानी ग्रुप के रिकॉर्ड खंगाले जा रहा है।

अदानी ग्रुप की कुल सात कंपनियाँ हिमाचल प्रदेश में काम कर रही हैं। ये कंपनियाँ राज्य में फलों के स्टोरेज के लिए कोल्ड स्टोरेज चेन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा ग्रॉसरी की सप्लाई में भी इसकी बड़ी हिस्सेदारी है। राज्य में सिविल स्पलाई और पुलिस विभाग में सामान की सप्लाई अदानी ग्रुप के जरिए होती है। गौरतलब है कि हिडनबर्ग की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पार्टी पहले ही अदानी ग्रुप पर हमला कर चुकी है। कांग्रेस ने इस मामले में संसद में जीपीसी की मांग की है।