
किसान आंदोलन (Peasant movement) को अब तक कई बॉलीवुड सितारों (Many bollywood stars) और पंजाब फिल्म इंडस्ट्री ने अपना समर्थन दिया है। अब किसान समर्थन के लिए एक और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) ने आवाज उठाई है। उर्वशी रौतेला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्होंने किसानों के समर्थन के लिए हाथों में एक प्लैकार्ड भी पकड़ा है, जिसमें लिखा है, ‘किसान मजदूर एकता जिंदाबाद’। किसानों के बिना भोजन और अन्य बुनियादी चीजें हमें नहीं मिल सकती हैं। कृषि जीवन के लिए मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है। किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, उन्हें हमारे सम्मान की जरूरत है, न की सहानुभूति की और हम उन्हें यह देंगे। उर्वशी रौतेला अपने किसी काम के लिए चंडीगढ़ गई थीं। परिवार के किसी सदस्य के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए वह हरिद्वार जा रही थीं, मगर भारत बंद होने के कारण वह एयरपोर्ट से ही वापस आ गईं। रास्ते में आते वक्त उन्होंने किसानों को अपने अधिकार के लिए विरोध करते हुए देखा, तो वह भी उनके साथ शामिल हो गईं और उनको समर्थन देने लगीं।