अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Actress Urmila Matondkar) अब महाराष्ट्र विधान परिषद जाएंगी (will go to Maharashtra Vidhan Parishad)। उन्हें राज्यपाल के कोटे से वहां भेजा जाएगा। उनके नाम की सिफारिश शिवसेना ने भेजी है। इससे पहले उर्मिला मातोंडकर मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव लड़ी थी, लेकिन वे इस मुकाबले में हार गई थीं। अब शिवसेना उर्मिला को अपनी पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र विधान परिषद में भेज रही है।
महाराष्ट्र सरकार ने कुल 12 उम्मीदवारों को राज्यपाल कोटे से महाराष्ट्र विधान परिषद में भेजने का फैसला किया है। इनमें शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के उम्मीदवार शामिल हैं। इनके नामों को राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाने के लिए, राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। ऐसा इसलिए हो रहा है कि पहले से चुने गए 12 विधान पार्षदों का कार्यकाल इस साल जून में खत्म हो गया था। अब उनकी जगह इन नए 12 लोगों को महाराष्ट्र विधान परिषद में भेजा जाएगा।