अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Actress Urmila Matondkar) आज शिवसेना में शामिल हो गई हैं (Joined Shivsena)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने उन्होंने शिवसेना पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

दरअसल, इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार है। विधान परिषद का सदस्य (Member of Legislative Council) बनाने के लिए सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास 12 नामों की सूची भेजी थी, जिन्हें राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद भेजा जाना है। तीनों ही पार्टियों ने चार-चार नेताओं के नाम भेजे थे। शिवसेना ने भी अपनी तरफ से उर्मिला मातोंडकर का नाम भेजा था। इसके बाद यह लगने लगा था कि उर्मिला शिवसेना में शामिल हो सकती हैं।

इससे पहले उर्मिला मातोंडकर 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में शामिल हुई थीं। वे कांग्रेस की तरफ से मुंबई उत्तर से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।