![shilpa](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/12/shilpa-1-696x464.jpg)
कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में नर्स बनकर हिस्सा लेने वाली अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) को पैरालिसिस अटैक (Paralysis attack) आया है। शिखा को मुंबई के जुहू स्थित कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके शरीर का दाहिना हिस्सा प्रभावित हुआ है। शिखा मल्होत्रा खुद एक प्रशिक्षित नर्स हैं और कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने मुंबई के अस्पताल में कोरोना मरीजों की सेवा की थी। बीते दिनों शिखा खुद भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थीं। उनके मैनेजर ने आगे बताया कि शिखा मल्होत्रा को 10 दिसंबर की रात को पैरालिसिस स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह बात नहीं कर पा रही हैं। शिखा के पास नर्सिंग की डिग्री होने के चलते, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के मरीजों की अपनी इच्छा से सेवा की और इसी दौरान अक्टूबर के महीने में वे खुद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं थीं। अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा ने शाहरुख खान की ‘फैन’ और शूजित सरकार की ‘रनिंग शादी’ में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। साल 2019 में वह संजय मिश्रा की फिल्म ‘कांचली’ में मुख्य अभिनेत्री बनी थीं।