अभिनेत्री पूनम पांडे ने की सगाई!

बॉलीवुड मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने सगाई कर ली है। खबर है कि पूनम ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के साथ यह सगाई की है। इसकी जानकारी सैम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूनम के साथ एक फोटो साझा करके की है, जिसमें पूनम ने सगाई की अंगूठी पहन रखी है। सैम ने दो दिन पहले यह फोटो डाली थी, जिसमें दोनों अपनी अंगूठियां दिखा रहे हैं। सैम ने लिखा- ‘आख‍िरकार हमने ये कर लिया’। इसपर पूनम ने भी हामी भरते हुए लिखा- ‘बेस्ट फीलिंग’।