
टीवी अभिनेत्री कृतिका सेंगर (Kritika Sengar) ने पति निकितिन धीर (Nikitin Dheer) संग अपने मैटरनिटी फोटोशूट (maternity photoshoot) की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें सांझा की हैं। कपल ने नवंबर 2021 में सोशल मीडिया के जरिए ये खुशी प्रशंसक के साथ सांझा की थी। इस समय कृतिका अपना प्रेग्नेंसी फेज एजॉय कर रही हैं और उनके चेहरे पर और भी ज्यादा चमक दिखाई दे रही है। कृतिका सेंगर इस समय को खुल के एजॉय कर रही हैं।
कृतिका सेंगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख प्रशंसक बेहद खुश हैं। वहीं इंस्टा स्टोरी से एक छोटी वीडियो क्लिप भी साझा की है। इन तस्वीरों में कृतिका और निकितिन धीर दोनो ही फुल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में कृतिका स्टूल पर बैठी हैं और पति निकितिन प्यार से उनके माथे को चूमते दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में कृतिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, तो वहीं निकितिन धीर भी उनके साथ खड़े पोज दे रहे हैं।
कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पीनेस इज ऑन द वे’ (Happiness is on the way)। आपको बता दे कृतिका सेंगर और निकितिन धीर ने 2014 मे शादी कि थी। और अब शादी के 7 साल बाद वह माँ बनने जा रही हैं।