
बाॉलीवुड़ अभिनेत्री तथा भाजपा सांसद किरण खेर (Kiran Kher) रक्त कैंसर से पीड़ित हैं (Suffer from blood cancer)। उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने यह जानकारी कल दी है। ट्विटर पर अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर और अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए बताया कि 68 वर्षीय अभिनेत्री का मुंबई में इलाज चल रहा है। अनुपम खेर ने बयान में कहा सिंकदर और मैं सभी को यह बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित हैं, यह रक्त कैंसर का एक प्रकार है। उन्होंने कहा, फिलहाल वह इलाज करा रही हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वह इससे उबरकर पहले से अधिक मजबूत होंगी। यह हमारी खुशकिस्मती है कि उनका इलाज बेहतरीन डॉक्टर कर रहे हैं। वह हमेशा से योद्धा रही हैं।