अभिनेत्री काजल अग्रवाल के जल्द ही पीले होने वाले हैं हाथ

दक्षिण भारतीय सिनेमा (South Indian Cinema) की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Actress Kajal Aggarwal) को लेकर एक अच्छी ख़बर आ रही है। वो जल्द ही शादी करने जा रही हैं। काजल के होने वाले दूल्हे (The groom) का नाम गौतम किचलू है, जो एक उद्यमी हैं। गौतम के साथ काजल की सगाई हो चुकी है और यह एक प्रेम-प्रसंग विवाह (Love affair) होगा। हालांकि काजल की ओर से अभी इस ख़बर की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही काजल अपना अकेलापन ख़त्म करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक, काजल मुंबई में शादी करेंगी। शादी का कार्यक्रम दो दिन चलेगा और इसमें सिर्फ़ नज़दीकी लोगों को ही इस बुलाया जाएगा।