अभिनेता सनी देओल ने किसान आंदोलन पर साधी चुप्पी

कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में जहां पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया है, वहीं बॉलीवुड (Bollywood) में भी यह मुद्दा काफी गर्मा गया है। बॉलीवुड के सितारों ने भी इस पर अपनी राय रखी है। किसान आंदोलन (Peasant movement) के मुद्दे पर बॉलीवुड इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई है। कुछ सितारे इसको समर्थन दे रहे हैं और कुछ विपक्ष में हैं। इसमें पंजाब के नेता तथा बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) का भी नाम है, जो विपक्ष में हैं। पिछले कई दिनों से सबसे ज्यादा चर्चा केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसानों के आंदोलन की है। इस आंदोलन को गिप्पी ग्रेवाल, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, सोनू सूद तथा कई हॉलीवुड कलाकारों का भी समर्थन मिला है। बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद सनी देओल ने ट्विटर पर बताया था कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस ट्वीट के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और बहुत खरी-खोटी सुना रहे हैं। सनी देओल की चुप्पी से उनके प्रशंसकों को यही लग रहा है कि वह किसान आंदोलन के खिलाफ हैं। सनी देओल के पिता दिग्गज कलाकार अभिनेता धर्मेंद्र ने इस पर अपनी राय रखते हुए किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था, लेकिन बाद में उसे सोशल मीडिया से हटा दिया था।