अभिनेता शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन

हिंदी फिल्मों (hindi movies) में अहम किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता (famous actor) शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shiv Kumar Subramaniam) का निधन हो गया। उन्होंने नींद में आखिरी सांस ली। शिव कुमार सुब्रमण्यम ने फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाया था। शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन की खबर से फिल्म जगत शोक में है। हंसल मेहता से लेकर निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) और गुलशन देवैया समेत कई सेलेब्स ने शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन पर शोक जताया। शिव कुमार सुब्रमण्यम के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें अग्न्याशय (Pancreas) का कैंसर था और इस वजह से काफी वक्त से बीमार थे।