
सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में अभिनेता शेखर सुमन (Actor Shekhar Suman) ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग की है (Demands to arrest Riya Chakroberti)। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है – रिया अब रिहा नहीं हो सकती। उन्होंने #ArrestRheaChakraborty लिखकर हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। इससे पहले भी शेखर सुमन ने इस मामले में जांच की मांग की थी। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की थी। अब शेखर सुमन सोशल मीडिया पर लगातार रिया के खिलाफ मुहिम छेड़ रहे हैं।