अभिनेता संदीप नाहर ने की आत्महत्या

बॉलीवुड़ के अभिनेता संदीप नाहर (Actor Sandeep Nahar) की कल शाम मौत हो गई। उन्होने मुंबई में एक वीडियो और “सुसाइड नोट” (Suicide note) फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि इसमें उन्होंने कथित रूप से अपनी पत्नी को दोषी ठहराया है और बॉलीवुड में चल रही राजनीति का भी उल्लेख किया है। संदीप नाहर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी में काम कर चुके हैं।

संदीप नाहर कल शाम मुंबई के गोरेगांव में अपने फ्लैट में बेहोश पाए गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी कंचन (Wife kanchan) और दोस्त उन्हें एसवीआर अस्पताल (SVR Hospital) लेकर गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर नौ मिनट के वीडियो के साथ एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था। उस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अपनी पत्नी के साथ लगातार झगड़े से निराश था और उनकी सास द्वारा उन्हें परेशान और ब्लैकमेल किया जा रहा था।

इसके बाद पुलिस ने संदीप नाहर के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। मामले की जांच की जा रही है।