अभिनेता सलीम घोष का निधन

हिंदी फिल्मों (hindi movies) में अपने खलनायक किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता सलीम घोष (Salim Ghouse) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आज गुरुवार (28 अप्रैल) की सुबह सलीम गौस का निधन हो गया। 70 की उम्र में सलीम घोष (Salim Ghouse) ने आखिरी सांसे ली। इस बारे में फैमिली मैन अभिनेता शारिब हाशमी ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने सलीम घोष के निधन पर दुख जताया और उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद किया।

सलीम घोष के निधन पर शारीब हाशमी ने लिखा, पहली बार सलीम घोष साहब को टीवी सीरियल सुबह में देखा था। और उनका काम बेहद लाजवाब लगा था और उनकी आवाज तो मोह लेने वाली थी। आपको बता दें कि सलीम घोष ‘मंथन’, ‘कलयुग’, ‘चक्र’, ‘सारांश’, ‘मोहन जोशी हाजीर हो’, ‘त्रिकाल’, ‘अघाट’, ‘द्रोही’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी फिल्मों में अभिनय किया है।