अभिनेता राहुल रॉय की सेहत में सुधार

बॉलीवुड़ के अभिनेता राहुल रॉय (Actor Rahul Roy) की सेहत में अब सुधार है। कल की तुलना में आज उनकी हालत (condition) काफी बेहतर है और उन्हें आईसीयू (ICU) से सामान्य कमरे में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने राहुल की स्पीच और फिजिकल थैरिपी पर काम करना शुरू कर दिया है। उनके बहनोई रोमीर ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं। बता दें कि राहुल करगिल में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिल्म में बिग बॉस फेम एक्टर निशांत मलकानी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने राहुल की सेहत के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, यह सब मंगलवार को हुआ।