अभिनेता फराज़ खान का निधन

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह साल बेहद खराब चल रहा है। बॉलीवुड ने इस साल बड़े-बड़े कलाकारों को खोया है। अब एक बार फिर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। अभिनेता फराज़ खान का निधन हो गया है (Faraz Khan has passed away)। उन्होंने अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Actress rani mukherjee) के साथ फिल्म ‘मेहंदी’ में काम किया था। फराज़ काफी समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। वह 46 साल के थे और बेंगलुरु के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे। उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने दी है। फराज़ के निधन की खबर से उनके परिवार, प्रशंसकों और बॉलीवुृड में शोक की लहर है। फराज़ के निधन पर पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “मैं बहुत ही भारी मन से इस खबर को साझा कर रही हूँ कि फराज़ खान अब हम सभी को छोड़कर जा चुके हैं। इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। आप सभी की मदद और दुआओं के लिए धन्यवाद।”