नहीं रहे अभिनेता दीपेश भान

टीवी (TV) के लोकप्रिय कॉमेडी शो (comedy show) ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मलखान (Malkhan) का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान (Actor Dipesh Bhan) का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट खेलते वक्त दीपेश भान भाग गिर पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अचानक आई दीपेश के निधन की खबर पर उनके फैंस को यकीन नहीं हुआ। जब ये खबर पुष्ट हो गई तो उनके फैंस और साथी कलाकार शोक में डूब गए। शो में मलखान के साथी टीका का रोल करने वाले एक्टर वैभव माथुर ने इस खबर को कन्फर्म किया है।

आपको बता दें कि दीपेश भान 16-17 वर्ष से एक्टिंग जगत में सक्रिय थे लेकिन जब उन्हें असल पहचान भाबीजी घर पर हैं सीरियल से ही मिली। इस सीरियल में उनका किरदार एक लोफर टाइप के युवक का था जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए गढ़ा गया था। मार्च 2015 में शुरू हुए इस इस सीरियल में मलखान पहले ही दिन से शामिल थे। सात वर्ष से वह अपने किरदार को बखूबी निभा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दीपेश हर दिन के 25 हजार रुपये लेते थे।