अभिनेता दिलीप केरल की अपराध शाखा में हुए पेश

केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) के निर्देश पर कल मलयालम फिल्म (malayalam movie) के अभीनेता दिलीप (Actor Dilip) पूछताछ के लिए अपराध शाखा के कार्यालय पहुँचे। दिलीप और अन्य पांच पर वर्ष 2017 में एक अभिनेत्री पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) को लेकर उनके व अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जाँच कर रहे अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का आरोप है।

दिलीप कल अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया। अन्य आरोपी से भी पूछताछ के लिए जाँच एजेंसी के कार्यालय पहुँचे। दिलीप कालामास्सेरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश हुए जहाँ फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।