नहीं रहे अभिनेता अभिषेक चटर्जी

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री (bengali film industry) के मशहूर अभिनेता अभिषेक चटर्जी (Abhishek Chatterjee) का निधन हो गया। उनकी उम्र 57 वर्षीय थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभिषेक पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। हालांकि, अभी उनके निधन (Abhishek Chatterjee Passed Away) की असल वजह सामने नहीं आई है। अभिषेक चटर्जी कल एक शो की शूटिंग कर रहे थे और तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वह कई बार शूटिंग सेट पर गिरे, जिसके बाद शो के क्रू मेंबर्स ने उन्हें संभाला।

अभिषेक चटर्जी बीमार होने के बावजूद अस्पताल नहीं जाना चाहते थे और वह सेट से घर चले गए थे। इसके बाद उनके परिवार वालों ने डॉक्टर को फोन किया और अभिषेक को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। वह ठीक महसूस कर रहे थे, लेकिन फिर रात में उनकी तबीयत और बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ा दिया।