
जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन (Protest) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ-साथ आयोजकों और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले, सुरक्षा घेरा तोड़कर महिलाओं की ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश के बाद उन्हें कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था। पुलिस ने कहा कि जंतर-मंतर पर 109 प्रदर्शनकारियों सहित पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, विनेश फोगाट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में सात दिन लगा दिए, लेकिन उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने में सात घंटे भी नहीं लगे, जो ‘शांतिपूर्वक’ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। बृजभूषण की गिरफ्तारी की माँग को लेकर देश के शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया था।