
उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda of UP) से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां 3 दलित बहनों पर तेजाब फेंका गया है (Acid Attack on 3 sisters)। जानकारी के अनुसार यह घटना कल रात परसपुर क्षेत्र के पसका गांव में हुई। एक घर में छत पर ये तीनों बहनें सो रहीं थीं, तभी उन पर तेजाब से हमला कर दिया गया। इसके बाद जब तीनों बहने चिल्लाते हुए नीचे आईं तो उनके पिता ने बेटियों का चेहरा झुलसा हुआ देखा। इनमें से एक बहन का चेहरा तेजाब से झुलस गया है, जबकि दो बहनें घायल हो गई हैं। इन तीनों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी घटना के कारणों तथा हमलावरों की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।