अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने वाली पायल घोष महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलीं

बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर आरोप लगाने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की (Met the Governor of Maharashtra) और इस मामले में अनुराग पर कार्रवाई करने की मांग की। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले ही पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर छेड़छाड़ और बलात्कार करने का आरोप लगाया था।

इस बारे में महाराष्ट्र के राज भवन से एक ट्वीट भी आया है, ‘‘केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ अभिनेत्री पायल घोष ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राज भवन में मुलाकात की।’’ इससे पहले कल पायल घोष ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास आठवले के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग की थी।