सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Famous Actor Salman Khan) को धमकी भरा ईमेल (E-mail) भेजने के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से एक 21 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। व्यक्ति ती पहचान धाकड़ राम विश्नोई के रूप में हुई है। आरोपी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी धमकाया थी, इसी मामले की जाँच में लगी पंजाब की एक पुलिस टीम भी जोधपुर में थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने टेक्निकल असिस्टेंट्स के जारिए धाकड़ को ट्रैक किया। उन्होंने एक इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस से उसके ठिकाने का पता लगाया, जो जोधपुर जिले के लूनी गांव में था। फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले ईमेल भेजने के आरोप में बांद्रा सर्किल मुंबई सिटी पुलिस स्टेशन द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।