आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में पुलिस को अब एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली के चाँदबाग (Chand Bagh) इलाके में हुई आईबी कर्मचारी ‘अंकित शर्मा’ (IB employee ‘Ankit Sharma’) की हत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम ‘सलमान’ उर्फ ‘नन्हे’ (Salman alias Nanhe) बताया जा रहा है। पुलिस पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अंकित शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। आरोपी को सुंदर नगरी से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को भी गिरफ्तार किया था, जिसका नाम एफआईआर में दर्ज था।