बिहार के हाजीपुर में गुलनाज को जिंदा जलाने का आरोपी गिरफ्तार

बिहार के हाजीपुर (Hajipur of Bihar) में कुछ दिनों पहले एक लड़की गुलनाज़ को जिंदा जला दिया गया था (Burnt alive Gulnaaz), जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में बिहार पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया है (Main accused arrested)। उसके दो साथी आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में लापरवाही बरतने के लिए एक एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। बिहार की नई उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

यह घटना 30 अक्तूबर की रात की है। वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर एक 20 साल की युवती गुलनाज़ खातून को जिंदा जला दिया गया था। वह देसरी थाने के रसूलपुर हबीब की रहने वाली थी। गांव के ही कुछ लड़कों ने उससे छेड़खानी करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो उन लड़कों ने उसके ऊपर केरोसिन डाल कर, उसे जिंदा ही जला दिया। 15 दिन तक अस्पताल में संघर्ष करने के बाद गुलनाज़ की मौत हो गई।उसके परिजनों ने पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि इसकी जांच पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है।