आरोपी मुर्तजा ने कहा, हिंदुस्तान में हो रहा है मुसलमानों पर अत्याचार

गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के सुरक्षा कर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) के बारे में नया खुलासा हुआ है। आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी जिहाद की नर्सरी तैयार कर रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले तक मुर्तजा ने कई बैंक खातों में रुपये भेजकर फंडिंग मुहैया कराई थी। मुर्तजा का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें वह कह रहा है कि सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) में मुसलमानों के साथ गलत हुआ। इसी गुस्से को लेकर उसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला कर दिया।

गौरतलब है कि मुर्तजा को 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। मुर्जता के अपने कुबूलनामे वाले वीडियो में कहता दिख रहा है कि मैं कई दिनों से डिप्रेशन में था और सो नहीं पा रहा था। मुर्तजा ने कहा कि देश में मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। इसको लेकर मैं परेशान था। हमले को लेकर मुर्तजा ने कहा कि मैं खुद को हमले के लिए समझा रहा था कि कैसे यह जस्टिफाई होगा।