
बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता (former spokesperson) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जीभ काटने पर दो करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए शख्स का सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आपको बता दें कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की जीभ काटने वाले को दो करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करने की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नूंह के सालहेड़ी निवासी आरोपी इरशाद प्रधान को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।