रुझानों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी सबसे आगे

गुजरात (Gujarat) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के वोटों की गिनती जारी है। इस राज्य में 182 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती 38 काउंटिंग सेंटरों पर की जा रही है। पहले 2 घंटे के मतदान में गुजरात बीजेपी काफी आगे निकलती नजर आ रही है। गुतरात में 27 सालों से बीजेपी (BJP) की सरकार है। गुजरात की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा जताया है। दो घंटे की मतगणना के बाद बीजेपी 150 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस (Congress) अभी 21 सीटों पर आगे चल रही है और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 7 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें है, यहाँ बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरूरी है। अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी को गुजरात में 2017 के मुकाबले बड़ी जीत मिलती दिख रही है।