
आजकल मशहूर अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) अपनी नई फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) में व्यस्त हैं। इसकी शूटिंग चेन्नई (Chennai) के ‘ईवीपी स्टूडियो’ (EVP Studio) में चल रही है। कल देर रात इस फिल्म के सेट पर एक भयानक हादसा हो गया। एक क्रेन के टूट जाने (Crane Crash) से सेट पर मौजूद तीन लोगों की जान चली गई। मरने वालों में फिल्म के एक सहायक निर्देशक कृष्णा (Assistant Director Krishna) शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में दो और लोगों की जान चली गई, जिनके नाम मधु (Madhu) और चंद्रन (Chandran) हैं। कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। जब ये दर्दनाक हादसा हुआ उस समय कमल हासन खुद वहाँ पर मौजूद थे। वे लोगों का हाल-चाल जानने के लिएअस्पताल भी गए। इस फिल्म का निर्देशन एस.शंकर (S.Shankar) कर रहे हैं। इस फिल्म में कमल एक बुजुर्ग व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे। यह 1996 में आई कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’ (Indian) का दोहराव (Sequel) है।