लखनऊ में दो बसें भिड़ीं, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow of UP) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यूपी रोडवेज की दो बसें आपस में टकरा गईं (Accident of two buses)। इस टक्कर में एक बस के ड्राइवर सहित 6 लोगों की मौत हो गई (6 people dead)। इसके अलावा काफी लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना हरदोई-काकोरी रोड पर लखनऊ के काकोरी थाने के इलाके में हुई। हरदोई डिपो की दो बसें एक-दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में ही टकरा गईं। 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो 2 की इलाज के दौरान। घटना के समय बसों में 20-22 लोग सवार थे। यूपी परिवहन विभाग के एआरएम गौरव वर्मा अपनी टीम के साथ पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।