
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के काफिले में दुर्घटना होने की खबर आ रही है (Accident in convoy)। यह घटना आज उत्तर प्रदेश में हापुड़ रोड़ पर हुई (Hapur road of UP)। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के काफिले में शामिल चार वाहन आपस में टकरा गए। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं, किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है।
गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान एक ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार नवरीत सिंह की मौत हो गई थी। आज उसका अंतिम अरदास कार्यक्रम है। प्रियंका गांधी नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने ही रामपुर जा रही थीं। वे अपने काफिले के साथ NH-24 से जा रही थीं कि तभी काफिले में आगे चल रही कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उसके पीछे चल रही दूसरे वाहन आपस में टकरा गए।