फरीदाबाद हत्याकांड़ में आरोपी का कबूलनामा

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad of Haryana) में वल्लभगढ़ इलाके में दो दिन पहले एक लड़की निकिता की हत्या कर दी गई थी (Murder of Nikita)। इसके बाद से उसके परिवार वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं। अब हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।उनसे हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि आरोपियों की आई-20 कार अभी तक नहीं मिली है। वहीं, पुलिस के अनुसार तौसीफ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया (Acceptance of murder)। उसने पुलिस को बताया कि निकिता के परिवार वालों ने 2018 में उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने निकिता की हत्या की। वो निकिता की शादी  किसी और से नहीं होने देना चाहता था।