महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एसी कंप्रेसर में विस्फोट, 3 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले (Raigarh District) में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) प्लांट में बीती शाम विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि यहां के एसी कंप्रेसर (AC Compressor) में विस्फोट हुआ है। इस हादसे में तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन अन्य मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायगढ़ पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर अलीबाग (Alibaug) के थाल में आरसीएफ यूनिट में श्रमिकों का एक समूह एक एयर कंडीशनर की मरम्मत कर रहा था, तभी शाम करीब 4.45 बजे अचानक एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।