‘अक्षय कुमार, रितेश के साथ काम करने को उत्सुक अभिषेक बच्चन’ हाउसफुल फ्रेंचाइजी में हुई वापसी

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ शामिल होने की ख़बर है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त में इस प्रॉजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे. अभिषेक बच्चन हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापसी के लिए पूरे जोश के साथ तैयार हैं. अभिषेक बच्चन फिल्म हाउसफुल 5 के लिए तैयार नज़र आ रहें है और जल्द ही इस कॉमेडी प्रॉजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे. आपको बता दें कि 2016 में अभिषेक हाउसफुल 3 की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने एक महत्वाकांक्षी-रैपर बंटी की भूमिका निभाई थी. अभिषेक हाउसफुल 5 के सेट पर अक्षय और रितेश देशमुख के साथ जुड़ने के लिए खासे उत्साहित नज़र आ रहे हैं. यह प्रोजेक्ट अभिषेक के तरुण मनसुखानी के साथ पुनर्मिलन का भी प्रतीक होगा, तरुण मनसुखानी के साथ अभिषेक दोस्ताना में काम कर चुके हैं. हाउसफुल के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने बताया “हाउसफुल मेरी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है और वापस आकर ऐसा लगता है जैसे मैं घर लौट रहा हूं. अभिषेक ने कहा, ”साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना हमेशा बहुत खुशी की बात रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ”मैं अपने साथी कलाकारों अक्षय और रितेश के साथ सेट पर जमकर मस्ती करने के लिए उत्सुक हूं. मैं अपने प्रिय मित्र तरूण मनसुखानी के साथ फिर से कोलैबरेट करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं दोस्ताना के बाद दोबारा उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. यह बहुत मजेदार होने वाला है”. हाउसफुल 5 की शूटिंग एक क्रूज़ लाइनर पर की जाएगी. अगस्त में यूके में इसका प्रोडक्शन शुरू होने वाला है. उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर में 6 जून, 2025 तक रिलीज हो जाएगी. साजिद ने अभिषेक को कॉमेडी की दुनिया में वापस लाने के बारे में बात करते हुए बताया, “मैं अभिषेक को हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापस लाने के लिए रोमांचित हूं. उनका समर्पण, कॉमिक टाइम और ईमानदारी ही हमारी फिल्म को ऊपर उठाएगा.”