
टीवी के विवादित शो बिग बॉस-14 (Bigg Boss-14) को लोग इस बार भी काफी प्यार दे रहे हैं। इस बार के सीजन में सभी खिलाड़ी निखर कर सामने आ रहे हैं। इसी बीच शो में कुछ बातें सामने आ रही हैं, जिसमें जैस्मिन (Jasmine) कहती हैं, मैंने अभिनव (Abhinav) से पूछा रुबीना (Rubina) के आपकी जिंदगी में आने के 5 फायदे बताओ। तो उस आदमी ने प्यार, स्पेस, पार्टनर, ये सब कुछ नहीं बोला। बोलता है कि मेरा जीने का स्तर ठीक हो गया। मुझे खाने को अच्छा मिलता है, अब मैं बढ़िया कलर्स पहनता हूं। पहले ओलिव ग्रीन और ग्रे ही पहनता था। अब मैं पहले से बेहतर अनुभव करता हूं। फिर जब अभिनव से रुबीना से शादी करने के नुकसान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ नुकसान सिर्फ यह है कि फायदे हैं’। इसके बाद अली मजाक करते हुए कहते हैं कि अभिनव शादीशुदा होने की वजह से जवाब नहीं दे पाते। इसके बाद रूबीना कहती हैं, ‘ मैंने आज तक अभिनव का फोन चेक नहीं किया है। मैसेज चेक करना तो बहुत दूर की बात है। पूछो इनसे…जब ब्वॉयफ्रेंड था तब भी नहीं किया।’ इसके जवाब में अभिनव कहते हैं , यह हमारे हाथ में होता है कि हमें अपने पार्टनर को सेक्योर करना है या इनसेक्योर। रूबीना और अभिनव को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि बहुत से लोगों का कहना ये भी है कि अभिनव अपना पक्ष खुलकर नहीं रख रहे हैं।