
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल (Former Deputy Prime Minister Chaudhary Devi Lal) के पोते और हरियाणा से इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने कल हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपना सशर्त इस्तीफा भेजा दिया। इसके लिए उन्होंने एक पत्र सौंपा, जिसमें लिखा था कि अगर केंद्र सरकार (central government) 26 जनवरी तक नए कृषि कानूनों को निरस्त करने में विफल रहती है, तो इस पत्र को ही उनका इस्तीफा मान लिया जाए। वह हरियाणा विधानसभा में एकमात्र इनेलो विधायक हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार में उनकी पार्टी से टूटा गुट जननायक जनता पार्टी (JJP) इस गठबंधन में सहयोगी है।